बेगूसरायः इस वक्त की बड़ी खबर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर आ रही है, जहां बेगूसराय के बलिया में जनता दरबार के दौरान उनपर हमले की कोशिश की गई है। हमले की कोशिश में मुक्का चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#बेगूसराय के #बलिया में जनता दरबार के बाद केंद्रीय मंत्री@girirajsinghbjp पर हमला करने के आरोप में एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गयी@BJP4Bihar @Jduonline @INCBihar @RJDforIndia #bihar pic.twitter.com/Mv0WBrG36i
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 31, 2024
मधु कोड़ा और लोबिन हेम्ब्रन BJP में हुए शामिल, हेमंता बिस्व सरमा की मौजूदगी में ली सदस्यता
हमले का आरोप एक मुस्लिम शख्स शहजादुज्जमा पर लगाया गया है। आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाये उसके बाद गिरिराज समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद गिरिराज सिंह का बयान आया है जिसमें उन्होने कहा है कि वो इससे डरने वाले नहीं है। उन्होने आगे कहा कि मैं गिरिराज हूँ और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा,संघर्ष करता रहूंगा।इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं। दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगूसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है की दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से मुस्लिम युवक द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है वह इससे डरने वाले नहीं है। बिहार में तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है। वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चुक रहे हैं।
“इस चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए, उसके अनुसार योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि बटोगे तो कटोगे। अगर इस आदमी के हाथ में रिवॉल्वर होता तो जिस तरह से इसने हमला किया, उसी तरह से मुझे मार भी देता। इसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया… मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं अपने लक्ष्य से नहीं भटकूंगा, मैं किसी की धमकी से नहीं डरूंगा, मैं अपना अभियान जारी रखूंगा। चाहे कितने भी आतंक फैलाने वाले लोग आ जाएं, मुझ पर इसका कोई असर नहीं होगा… मेरे क्षेत्र में मुसलमानों ने इतना विरोध प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा है कि इनकी इतनी हिम्मत आ गई कि जब मैं जनता दरबार में था, तो सारे SDO, DSP की मौजूदगी के बावजूद इसने इतनी बदतमीजी से पेश आया…”