वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान गिरने की खबर आई है। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4 Aको जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में है।
Varanasi में गंगा की बाढ़ से मणिकर्णिका घाट डूबा, छत पर हो रहा है अंतिम संस्कार
घटना की जानाकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि छह लोगों को बचा लिया गया है जबकि दो लोग फंसे हुए है। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि तंग रास्ता और गली होने की वजह से रेस्क्यू मिशन में अड़चनें आ रही हैं।
NDRF के DIG मनोज कुमार शर्मा ने बताया, “…सूचना मिलते ही हमारी दो टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था… हमने बहुत ही कम समय में 8 लोगों को रेस्क्यू किया है और सभी लोगों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है…”
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक इमारत ढह गई है
NDRF की टीम ने आठ लोगों को रेस्क्यू किया है#Varanasi pic.twitter.com/smFDOS6dnV
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 6, 2024