डेस्क: वाराणसी में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गंगा के रौद्र रूप ने घाटों को अपने चपेट में ले लिया है। गंगा में आई बाढ़ की वजह से घाट डूब गए है और छोटे छोटे मंदिर को जलमग्न कर दिया है। इसके साथ ही आरती करने की जगह भी बदलनी पड़ी है। वही अब गंगा ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट को भी डूबा दिया है।
Bihar की चर्चित IPS अधिकारी काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में बताई वजह
गंगा का पानी घाट के उपर चले जाने की वजह से अब जो शवदाह के लिए आ रहे है उनका छतों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बने प्लेटफॉर्म पर शवदाह किया जा रहा है। जगह कम होने की वजह से शवों की लंबी लाइन लग गई है।