दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान हमला और मारपीट का मामला सामने आया है। एक युवक कन्हैया कुमार को माला पहनाने नजदीक आया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। ये घटना उस्मानपुर थाना क्षेत्र के करतारनगर में हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ बदसलूकी की भी घटना हुई। महिला पार्षद ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम की जेएमएम से विदाई, छह वर्षों के लिए हुए सस्पेंड : शिबू सोरेन ने राजमहल सीट से निर्दलीय पर्चा भरने पर की कार्रवाई
आप पार्षद ने की शिकायत
पार्षद छाया शर्मा ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता करतारनगर में मीटिंग के बाद सात-आठ लोग आये, इसमें दो हथियारबंद बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया को माला पहनाई और जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही 30 से 40 लोगों पर काली स्याही ही फेंकी। इस घटना में तीन से चार महिलाएं घायल हो गई।
देश के टुकड़े करने वालों का करेंगे इलाज
सोशल मीडिया में कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक कह रहा है कि जो देश के टुकड़े की बात करेगा, उसका ऐसे ही इलाज करेंगे। हमने उदाहरण सेट किया है कि जो इंडियन आर्मी का अपमान करेगा, उसका यही इलाज होगा। हमने भारतीय सैनिकों से अपमान का बदला ले लिया है। वीडियो में दोनों आरोपी ये भी कह रहे है कि उनका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, हमने किसी संगठन के कहने पर ये काम नहीं किया है। ये हमने अपनी भावना से किया है। हालांकि लाइव दैनिक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कन्हैया कुमार पर हमले और महिला से बदसलूकी का पूरा सीक्वेंस पुलिस समझने की कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस कन्हैया और छाया शर्मा का बयान दर्ज करेगी।