चंढ़ीगढ़: फिल्म अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (kangan Ranaut) को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। हिमाचल से दिल्ली जाने के दौरान चंढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सिपाही ने सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पास खड़े सिक्योरिटी के जवानों ने कंगना को वहां से हटाया। घटना के बाद महिला सिपाही कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया है।आगे की जांच के लिए वरिष्ठ CISF अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है ।हिरासत में ली गई महिला सीआरपीएफ जवान किसानों पर कंगना द्वारा दिये गये बयान से आहत थी।
कंगना रनौत को चांटा मारने वाली CISF जवान का वीडियो
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर Kangana Ranaut को चांटा मारने वाली महिला जवान का वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में उसने अपनी नाराजगी बताई है । वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत पर हमला
कंगना ने कहा मुझे गाली दी और चांटा मारा
चंढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए घटना के बाद कंगना ने एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मै ठीक हूं कई लोगों और शुभचिंतकों का मेरे पास फोन आया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझे थप्पड़ मारा गया और गाली भी दी गई। मै पंजाब में आतंकवाद और हिंसा के बढ़ते मामले को लेकर चिंतित हूं।
कंगना से किसान आंदोलन को लेकर नाराज थी जवान
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआरपीएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कंगना को थप्पड़ मारने के बाद बोल रही है कि इसने बोला था कि 100 रूपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठती थी, वहां मेरी मां भी थी।सीआरपीएफ की महिला जवान को जो वीडियो सामने आया है उससे पता चल रहा है कि वो किसान आंदोलन के समय कंगना द्वारा दिये गये बयान से नाराज थी। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है और उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।
कंगना की शिकायत के बाद सस्पेंड हुई कुलविंदर कौर
इस मामले में सांसद कंगना रनौत की ओर से जो शिकायत की गई है उसमें कहा गया है कि कंगना जब चंढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने आई तो उस समय सिक्योरिटी चेक के बाद जब वो बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
कंगना ने किसान आंदोलन पर क्या कहा था
मीडिया और सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर भी सरकार का समर्थन किया था. सिने पर्दे से सियासत में उतरीं कंगना ने इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है।