डेस्क: किसान आंदोलन को लेकर फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना राणावत के बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कंगना को भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने की हिदायत दी गई है।
चंपाई सोरेन बहुत बड़े लीडर, 5-6 महीने से होती रही है बातचीत, मैं चाहता हूं हेमंत भी BJP के साथ आएं-हेमंता बिस्व सरमा
मुंबई में एक अखबार को दिये गए इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन पर कई आरोप लगाए। उन्होने कहा कि आंदोलन के दौरान उपद्रव और हिंसा हुई, वहां दुष्कर्म और हत्याएं हुई। इसके बाद पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों और विपक्ष ने इसपर जमकर निशाना साधा।
सोमवार को इस मामले पर बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन पर दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। बीजेपी कंगना के बयान पर असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से नीति विषयों पर बोलने के लिए कंगना को न तो अनुमति है और न ही बयान देने के लिए वो अधिकृत है। बीजेपी की ओर से कंगना राणावत को निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार का कोई बयान भविष्य में नहीं दे।
इसी बयान पर मचा बवाल
किसान आंदोलन में रेप हो रहे थे लाशे लटकी थी- कंगना रनौत
कंगना के इस बयान से बीजेपी ने किया किनारा#KanganaRanaut pic.twitter.com/7JBkCMhD0Z
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 26, 2024