रांची:अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के करीबी बबलू खान सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचा. जिसके बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. इश्तियाक का कनेक्शन रांची जमीन घोटाले के आरोपियों से भी जुड़ा है. ईडी ने जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान के भाई और जेल में बंद ताल्हा खान के ससुर बबलू खान को समन किया था. बबलू खान के अस्पताल से इश्तियाक के जुड़े होने की बात सामने आई है. इनकी पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. जमीन घोटाले से अर्जित राशि से आतंकी संगठन को फंडिंग हुई या नहीं, ईडी इसकी जांच कर रही है. अफसर अली और ताल्हा जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं. बबलू खान कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं.
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के बबलू खान से ED ऑफिस में हो रही है पूछताछ
इश्तियाक अहमद बबूल खान के अस्पताल से जुड़ा है, वह बबलू खान के निर्माणाधीन फ्लैट में रहता भी था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफसू खान का भाई है. वहीं इसी केस में गिरफ्तार तल्हा खान बबलू खान का दामाद है. बबलू खान से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसी ईडी ने उसे समन किया था.