पश्चिम बंगाल: इस वक्त की बड़ी खबर सोमवार सुबह हुए रेल हादसे को लेकर आ रही है, जहां कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई है। कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी, इसके बाद एक बोगी के ऊपर दूसरी बोगी चढ़ गई और बोगियों के परखच्चे उड़ गए। कंचनजंघा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी।
Chaibasa में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, चार नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचने से पहले रंगपानी स्टेशन पर मालगाड़ी से कंचनजंघा एक्सप्रेस की टक्कर हो गई। इस टक्कर में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दो कोच डिटेल हो गई। हादसे के बाद अगरतला से कोलकाता की रेल सेवा प्रभावित हो गई है। रेल हादसे में अभी तक 9 यात्रियों की मौत हो चुकी है, 26 यात्री हादसे में घायल हो गए है। रेल के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है और रेस्क्यू का काम शुरू हो गया है।घटनास्थल के लिए रवाना हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, “मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।”
रेल हादसे के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि NFR क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसा हुआ है, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ के समन्वय से बचाव कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर बताया, “घटना में करीब 25 लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। हम जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हमें प्रारंभिक रूप से जो सूचना मिली है उसके मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है, यह क्यों हुआ वह जांच के बाद ही पता चलेगा। विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं…”