रांची: प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने कमलेश को समन भेज 28 जून को पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित दफ्तर बुलाया है।
Pappu Yadav ने नारेबाजी से रोकने पर किरन रिजजू से कहा-‘छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाईयेगा’
शुक्रवार को ईडी की टीम ने जमीन घोटाला में कमलेश के ऐस्टॉर ग्रीन स्थित घर पर छापेमारी की थी जिसमें उसके घर से एक करोड़ कैश के साथ 100 कारतूस भी बरामद किया गया था। 22 जून को कारतूस मिलने के मामले को लेकर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।
पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश को कई नौकरशाह और नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त था। कमलेश के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान निवेश के कई दस्तावेज भी मिले है। जमीन के कई कागजात और कई दस्तावेज मिले है। कमलेश के खिलाफ कार्रवाई जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा और अंतु तिर्की के बयान के आधार पर की गई है। कांके अंचल के चामा में पुलिस हाउसिंग कॉरपोशन सहकारी समिति की अधिकांश जमीन कमलेश और जमीन ब्रोकर विक्की जायसवाल ने ही बेची थी। इससे संबंधित एक मामला झारखंड हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है, जिसमें तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय का नाम शामिल है। कमलेश कुमार ने पूर्व डीजीपी के नाम को भंजा कर इस सोसाइटी में कई आइपीएस को जमीन बेची है। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने जुमार नदी के पास गैर मजरुआ खास जमीन भी अवैध तरीके से बेचने की कोशिश की थी. 2021 में फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के सिलसिले में कमलेश को गिरफ्तार किया गया था ।इसके अलावा इस पर और विक्की जायसवाल पर कई जगहों पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप है ।कांके रीसोर्ट नामक जगह की जमीन पर भी कमलेश ने काफी खेला किया है। यहां पर पहले जमीन हड़पने के लिए बाउंड्री की गयी, फिर रैयतों को हथियार के बल पर जमीन देने का प्रेशर बनाया गया।