रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा में दो नए चेहरे शामिल हुए हैं । बिशुनपुर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी अशोक उरांव और पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर जेएमएम का दामन थाम लिया
बिशुनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जुझारू नेता श्री अशोक उरांव जी का झामुमो में स्वागत है। pic.twitter.com/kfXxRiZgPi
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 26, 2024
अपने शुभचिंतकों के साथ झामुमो में आज शामिल हुए पलामू के पूर्व सांसद श्री कामेश्वर बैठा जी का स्वागत है। pic.twitter.com/o85LnkS1rG
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 26, 2024
बिशुनपुर से अशोक उरांव को लेकर चमरा लिंडा ख़ुद सीएम आवास पहुंचे थे। माना जा रहा है कि टिकट कटने से अशोक उराँव नाराज़ हैं और चमरा लिंडा को समर्थन कर रहे हैं।