डेस्कः कमल कौर इंस्टाग्राम पर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर सात माह पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को जान से मारने की धमकी दी थी।पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश निहंग अमृतपाल मेहरों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी। हालांकि वह अभी मेहरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
झारखंड के होटल और गेस्ट हाउस में हो रहा था गंदा काम, पुलिस ने की छापेमारी तो पकड़े गए युवक और युवतियां
अमृतपाल सिंह मेहरों ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है।
रांची में शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, गिफ्ट में मिला सामान भी लेकर हो गया फरार, मामला दर्ज
कुछ समय पहले मेहरों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कंचन को धमकाया भी था। पुलिस आज दिन में इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साजिश का खुलासा करेगी। 30 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की लाश बुधवार रात को बठिंडा में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली हालत में मिली थी।
पूर्व मुख्यमंत्री स्कूल की दीवार पर कर रहे थे पेशाब, कैमरे में हुआ कैद, विपक्ष ने घेरा
कल उसका अंतिम संस्कार किया गया। बठिंडा के आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की कार पार्किंग में खड़ी एक कार से उसका शव बरामद किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 10 जून की सुबह एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।पिछली सीट पर कंचन कुमारी की लाश पड़ी हुई थी। वह 9 तारीख को अपने घर से निकली थी और अपनी मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट है। कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली थी।
सोनम रघुवंशी बुर्का पहनकर शिलांग से हुई थी फरार, पटना के रास्ते पहुंची थी इंदौर,जानिए कैसे रची गई पूरी साजिश
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोगा के जसप्रीत सिंह मेहरू और तरनतारन के निमनरजीत सिंह के रूप में हुई है। बठिंडा की एसएसपी अमनदीप कौंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।