रांचीः सोरेन परिवार का झगड़ा अब खुलकर सोशल पोस्ट के जरिए समाज के सामने आ चुका है । एक तरफ कल्पना सोरेन एक्स पर सीता सोरेन के बीजेपी जाने पर तंज कर रही हैं तो दूसरी ओर सीता सोरेन की बेटियां जयश्री, विजयश्री और राजश्री कमान संभाल रखा है । कल्पना सोरेन की झारखंडी के डीएनए में ही है नहीं झुक जाना वाले पोस्ट पर राजश्री ने लिखा कि
पिता अपने लोगों के संरक्षक थे! उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी! वह लोगों की आवाज़ थे! उन्होंने झामुमो को मजबूत बनाने में अपना खून-पसीना बहाया।
कृपया अपनी वास्तविकता छिपाने के लिए मेरे पिता के नाम का उपयोग न करें
इसी तरह से दुर्गा सोरेन और सीता सोरेन की दूसरी बेटी विजयश्री ने पोस्ट किया
मुझे पता है पापा आप जहां भी हैं आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है, 
झारखंड को झुकाना नहीं बचाना है! 
जोहार झारखंड ! 
जयश्री ने हेमंत सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए लिखा कि
पापा ने हमें सिखाया है कि कभी भी अन्याय के सामने झुकना नहीं चाहिए।
सदियों से महिलाएं अन्याय सहती आ रही हैं।
तमाम अन्याय के बावजूद 14 साल की वफादारी।
यह फैसला आसान नहीं रहा होगा
हिम्मत बनायें रखें।
मैं अपनी मां के फैसले का सम्मान करती हूं
जाहिर है, सीता सोरेन परिवार और हेमंत सोरेन परिवार में कलह सामने है । एक दूसरे पर टिप्पणियां यह बताने के लिए काफी है सीता सोरेन अपने साथ हुई कथित नाइंसाफी से दुखी थी और सही मौके की तलाश में थी। राजनीति ने मौका दिया और वो बीजेपी का दामन थाम ना सिर्फ अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला ले लिया बल्कि बेटियों का राजनीतिक भविष्य भी तय कर दिया
https://www.livedainik.com/news/jethani-devrani-ki-ladai-main-jharkhand-ki-politics-ka-kya-hoga/