पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा १५ मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है । शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे हैं जिसके बाद बीपीएसपी ने यह कदम उठाया है । बीपीएसपी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि टीआरई-3 की 15 मार्च को दो पालियों आयोजित परीक्षा आर्थिक अपराध इकाई द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुँच गये थे इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 6/2024 दर्ज की गई है ।
बीपीएससी ने कहा है कि प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक होने की वजह से रद्द करनी पड़ रही है और दोबारा परीक्षा ली जाएगी जिसकी सूचना आने वाले दिनों में दी जाएगी ।
आपको बता दें कि 15 मार्च को झारखंड हजारीबाग में पुलिस ने करीब 200 छात्रों को बस समेत पकड़ा था जो एक होटल में रुक कर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । इनके पास से परीक्षा के प्रश्न पत्र भी बरामद किए गए थे ।
https://www.livedainik.com/news/hazaribagh-pahuchi-bihar-se-aai-aarthik-apradh-ki-team/