रांची: गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को खूंटी का दौरान किया। कल्पना सोरेन ने मुरहू के CNI चर्च और GEL चर्च में जाकर समाज के लोगों के साथ मुलाकात की और खूंटी के विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होने खूंटी जिले का सही तरीके से विकास नहीं होने को लेकर बीजेपी की निशाना साधा। बिना नाम लिये उन्होने पूर्व केंद्रीय मंत्री और खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को खूंटी के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार बताया।
मुख्य सचिव की नियुक्ति नहीं होने को लेकर BJP ने सरकार को घेरा, कहा- ‘दुर्भाग्य है कि बिना मुख्य सचिव के झारखंड में चल रहा है शासन’
खूंटी दौरे के बाद कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खूँटी विधानसभा की हमारी बहनों का आर्थिक और सामाजिक विकास आज भी उस गति से नहीं बढ़ रहा, जितना बढ़ना चाहिए था। दशकों से भाजपा ने खूँटी को सिर्फ कागज़ों पर विकसित किया है। विकास और सामाजिक उत्थान के दावे केवल पन्नों तक सीमित हैं, और महिला सशक्तिकरण के नाम पर यहाँ धरातल पर कुछ नहीं हुआ। इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा के स्थानीय विधायक और पूर्व के सांसद जिम्मेदार हैं, जिनकी नीतियों ने खूँटी को पीछे धकेलने का काम किया है।
खूँटी स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर में लोगों से मुलाकात का अवसर मिला। यहाँ के युवाओं और स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतरीन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की आवश्यकता स्पष्ट दिख रही है। मुझे बताया गया कि कई बार भाजपा के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे भाजपा सांसद से इस मांग को लेकर निवेदन किया गया, परंतु इस गंभीर आवश्यकता को अनसुना कर दिया गया। आज मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि हमारी सरकार बनते ही, 2025 के अंत से पहले खूँटी में एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। खूँटी का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है, और इसे साकार करने का हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने खूंटी में एक बच्ची से हुई मुलाकात को लेकर भावनात्मक पोस्ट लिखा और कहा कि खूँटी दौरे के दौरान मेरी मुलाकात एक प्यारी सी बच्ची से हुई, जिसने बड़े सपने संजो रखे हैं। उसने मुस्कुराते हुए कहा कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है, ताकि खूँटी के लोगों का इलाज यहीं कर सके। जब मैंने पूछा, तो उसने मासूमियत से बताया, यहाँ कुछ भी हो जाए, हमें राँची जाना पड़ता है। उसकी ये बात दिल को छू गई। मैंने उसे वादा किया कि हेमन्त जी के अगले कार्यकाल में खूँटी में एक बड़ा हॉस्पिटल जरूर बनेगा, ताकि खूँटी के किसी भी व्यक्ति को इलाज के अभाव में राँची या अन्य दूसरे शहर ना जाना पड़े।