रांची: विधानसभा में मंगलवार को पहली बार गांडेय विधायक कल्पना सोरेन बोल रही थी। उनके संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो में नोंकझोक हो गई।बजट के कटौती प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के दौरान कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केंद्र की योजना में झारखंड में दी जाने वाली भागीदारी से लेकर हेमंत सोरेन के जेल जाने और रिहा होने के बाद कल्पना सोरेन ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी खड़े हुए और विधानसभा अध्यक्ष से सवाल दागने लगे।
विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पहली बार बोली कल्पना सोरेन- हेमंत जी के 5 महीने कहां से लौटाकर देंगे, चुनाव में जनता देगी जवाब
कल्पना सोरेन मंगलवार को पहली बार सदन में बोल रही थी, इस दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत होकर सदन में पहली बार बोल रही कल्पना का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि जब कोई सदस्य पहली बार सदन में बोलता है तो पक्ष विपक्ष दोनों को उसको सुनना चाहिए और मनोबल बढ़ाना चाहिए।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी कल्पना सोरेन के संबोधन के बीच खड़े हुए और कहा कि सत्ता पक्ष के लोग जब खड़े होकर विरोध कर रहे है तो व्यवधान नहीं हो रहा है और जब विपक्ष के लोग खड़े हो रहे है तो व्यवधान पैदा हो रहा है, मर्यादा खंडित हो रही है। इसी पर स्पीकर ने टोकते हुए कहा कि आप विनम्रता से बोलिये, आप उंगली दिखाकर बात करियेगा तो आसन बर्दाश्त नहीं करेगा आपको हम बता रहे है, ऐसा है तो आप आसन पर आकर बैठ जाईये। फिर अमर बाउरी ने कहा कि मत बार्दश्त करिये महोदय, जो करना है करिये। आपने अनंत ओझा जी को टोका , अभी जो माननीय मैडम जी का स्वीच हो रहा था आपने क्यों नहीं रोका वो बजट पर भाषण दे रही थी क्या। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि आपको हम कहां से समझाएं कल्पना सोरेन पहली बार विणायक के तौर पर बोल रही थी और अनंत ओझा पिछले 10 सालों से सदन के सदस्य है।