रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुंबई रवाना होने से पहले राजभवन जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन झारखंडवासियों को सदैव मिलता रहेगा।झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।