रांचीः कल्पना सोरेन के विधानसभा में पहले संबोधन के दौरान बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष के बार बार टोकने के बाद भी बीजेपी के विधायक हंगामा करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार वो सदन में बोल रहे है उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को उनकी बातों को सुनना चाहिए, मनोबल बढ़ाना चाहिए।
कल्पना सोरेन ने कहा कि कल मुझे एक पत्रकार ने पूछा कि मैडम बधाई हो हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया था सुप्रीम कोर्ट ने उसपर मुहर लगा दी है तो मैने उन्हे कहा कि सत्य की तो जीत हुई है, लेकिन मेरा सवाल ये रहेगा कि हेमंत जी के 5 महीने कौन लौटाकर देगा? 2019 में जनादेश मिलने के बाद से ही विपक्ष के साथी लोगों और उनके सफेद चादर ओढ़े संवैधानिक संस्थानों ने सरकार गिराने का काम किया है,झारखंड के लोगों ने जैसे लोकसभा में जवाब दिया है विधानसभा में भी करारा जवाब देंगे।
गुमला में कनक ज्वेलरी शॉप के मालिक को ज्वेलरीशॉप में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
इसके बाद कल्पना सोरेन ने हंगामें के बीच बोलना शुरू कि और कहा कि इस शोर शराबे में सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि गांडेय विधानसभा और सहयोगी दलों के साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगी। अनुपूरक बजट पर मै बोलने के लिए खड़ी हुई हूं। 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया इसलिए उन्होने इस्तीफा दे दिया था। हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम किया था जिनके नाम पर बहुमत मिला था, जो राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री है। हमारे नेता हेमंत सोरेन जी ने कहा था कि अगली बार आउंगा तो और ताकतवर होकर आउंगा और आज हमारे बीच वो बैठे हुए है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां हम काम पर वोट मांगते है, हेमंत जी की सरकार अपने काम के नाम पर वोट मांगेंगे और बीजेपी के सदस्य झूठ के नाम पर वोट मांगेंगे। जब मणिपुर में आदिवासी पर अत्याचार हो रहा था, जब मध्य प्रदेश में आदिवासी भाई पर अत्याचार हो रहा था तो केंद्र की सरकार कहां थी। कल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हमें पत्रकारों ने पूछा कि आपको बधाई हो, तो मैने उनसे कहा कि हेमंत जी को जो जेल में रखा था वो पांच महीने कहां से लौटा पाऐंगे।
क्या आप झारखंड के जनकल्याण योजना के खिलाफ है, क्या आप मैया कल्याण योजना के खिलाफ है मै अपने विपक्ष के साथियों से ये पूछना चाहूंगा। महंगाई का स्तर इतना बढ़ गया है एक महिला अपने बच्चे का पालन पोषण कैसे करेगी ये विपक्ष के लोग बताएं। हमारी सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनता के लिए काम किया है। हम काम के नाम पर वोट मांगेंगे और जनता बीजेपी को जवाब देगी।