रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन जारी है और इसके साथ ही उम्मीदवारों के छिपे हुए राज भी सामने आ रहे हैं। किसके पास कितनी संपत्ति है और कितने मुकदमे सब सार्वजनिक करना होता है लिहाजा हेमंत सोरेन ने भी अपना बैंक बैलेंस और दर्ज मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है ।
चुनाव आयोग को नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारियां दी हैं उसके मुताबिक हेमंत से अमीर हैं कल्पना सोरेन। जी हां , शपथ पत्र के मुताबकि वर्ष 22 लाख 73 हज़ार 330 रुपए की आमदनी थी । जबकि कल्पना मुर्मू सोरेन ने इसी वित्तीय वर्ष में 71 ,90, 670 रुपए की आमदनी दिखाई है। गौर करने वाली बात यह है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कल्पना सोरेन की आमदनी 81 लाख से अधिक थी । यानी एक वर्ष के दौरान कल्पना की इनकम दस लाख रुपए घटी है ।
हेमंत-कल्पना के खाते में कितनी राशि ?
हेमंत सोरेन के बैंक खाते में 74 लाख 28 हजार 676 रूपए हैं जबकि कल्पना सोरेन के बैंक अकाउंट में 81 लाख 31 हज़ार 348 रुपए जमा हैं । इतना ही नहीं हेमंत ने कल्पना सोरेन को 76 लाख रुपए पर्सनल लोन दिया है । हेमंत सोरेन के पास 18,91,152 लाख के सोने-चांदी और हीरे आदि की जुलरी है । जबकि कल्पना सोरेन के पास 91 लाख 97 की जुलरी है । हेमंत सोरेन के पास एक राइफ़ल भी है ।
कितनी है चल-अचल संपत्ति
हेमंत सोरेन के पास 2,59,29,006.53 जबकि कल्पना सोरेन के पास 5,54,91,683.70 रुपए की चल संपत्ति है । हेमंत सोरेन के पास अचल संपत्ति 21,14,875 की है जबकि कल्पना के पास अचल संपत्ति – 1,31,50,937 रुपए की है ।
हेमंत सोरेन पर कितने मुकदमे ?
हेमंत सोरेन पर 2014 में सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर चलाए गए आंदोलन को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके ट्रायल पर हाईकोर्ट की रोक है । 2023 में हेमंत सोरेन के ख़िलाफ़ मनी लॉड्रिंग का केस हुआ, ईडी ने एमपी-एमएलए केस किया इसके अलावा ईडी का एक और केस है जबकि एक मामला लोकपाल में है ।