हजारीबागः कल्पना सोरेन ने बड़कांगांव से कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार अंबा प्रसाद के लिए शनिवार को सभा की। रैली में पहुंचने का कल्पना और अंबा को अंदाज कुछ ऐसा था कि सबके होश उड़ गए। सभा स्थल पर सभी अंबा प्रसाद और कल्पना को देखकर हैरान रह गई। कल्पना सोरेन को लेकर सभास्थल पर अंबा प्रसाद खुद थार चलाकर पहुंची। कल्पना और अंबा को ऐसा देखकर कांग्रेस और जेएमएम समर्थक खूब नारे लगाने लगे। अंबा ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। अंबा प्रसाद अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाती है। कभी घोड़े पर सवारी करता हुआ उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था।
बड़कगांव की धरा पर श्रीमती कल्पना सोरेन जी का स्वागत है । pic.twitter.com/9SiutXXPCA
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) November 9, 2024
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पिता लालू यादव ने किया भावनात्मक पोस्ट, लिखा-35 वर्ष की उम्र में बहुत कुछ सीखा और सिखाया है…
बड़कागांव में अंबा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने बीजेपी और आजसू पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा कि झारखण्ड में भाजपा का फर्जी बुलडोजर नहीं, INDIA गठबंधन के विकास की गाड़ी दौड़ेगी।भाजपा-आजसू वालों ने हमेशा झारखण्डी मुद्दों को दरकिनार किया है, विस्थापितों के मुद्दों को दरकिनार किया है। इन्हें झारखण्डवासियों से कोई मतलब नहीं है।
अगर किसी ने करोड़ों झारखण्डवासियों के लिए काम किया है तो वो हेमन्त जी की सरकार ने किया है।
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा ने झारखण्ड में पिछड़ा समाज का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत करने का काम किया था।जब भी झारखण्डी मुद्दों की बात आती है, भाजपा-आजसू हर बार विरोध में उतर जाती है। इतनी चिढ़ क्यूं है भाजपा-आजसू को झारखण्डियों से?