जमशेदपुरः एसिया के उपाध्यक्ष उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी का फिरौती के लिए अपहरण किया गया है। अपहरणकर्ताओं ने इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बुधवार को परिजनों से संपर्क किया और कैरव की सकुशल बरामदगी के लिए 5 करोड़ की फिरौती मांगी। इस मामले में न तो परिजन और न ही पुलिस कुछ बता रही है। प्रारंभिक जांच में फिरौती के लिए अपहरण की बात सामने आई है। मंगलवार देर शाम कैरव की गाड़ी कांदरबेड़ा के समीप लावारिस स्थिति में मिली थी। परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताए जाने के बाद भी पुलिस ने लापता का मामला माना था।
जमशेदपुर के उद्योगपति का बेटा कैरव गांधी गायब, फोन बंद, कांदरबेड़ा में मिली कार
इधर, बुधवार को फिरौती का फोन आने के बाद देवांग गांधी के बयान पर इंडोनेशिया के नंबर (+62-83194765544) के संचालक के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई। कैरव गांधी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की सात टीमें झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओडिशा में बदमाशों की तलाश में जुटी है। कार की फॉरेंसिक जांच कर फिंगर प्रिंट के जरिए अपराध में शामिल बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं, कॉल डिटेल और उस क्षेत्र में उस समय सक्रिय मोबाइल फोन की कॉल डंपिंग के जरिए जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ता उन्हें पश्चिम बंगाल या बिहार की ओर ले जा सकते है।
पेयजल घोटाला में संतोष कुमार अपने बयान से पलटा, ED अफसरों पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच करने पहुंची रांची पुलिस
पुलिस ने घटना के कैरव गांधी से घर से निकलने से लेकर कांदरबेड़ा जाने तक के मार्ग का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पुलिस जांच में पता चला कि कैरव की कार के आगे पीछे एक ही नंबर की स्कार्पियो कई बार गुजरी। स्कार्पियो पर पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। स्कार्पियो पर लगे नंबर की जांच की गई तो वह किसी बाइक का नंबर था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि टोल प्लाजा से बचने के लिए अपहरणकर्ता ने पुलिस का बोर्ड लगाया था। पुलिस की टीम चांडिल से आगे रांची, रामगढ़ से बिहार को जाने वाले मार्ग का फुटेज खंगाल कर स्कार्पियो का पता लगाने में जुटी है।
रांची के ओरमांझी में बस ने युवती को मारी टक्कर, नाराज लोगों ने बस में लगाई आग
कार में मिला 25 लाख का चेक
पुलिस ने कैरव के मोबाइल का लोकेशन जांचा, तो अंतिम लोकेशन मंगलवार सुबह 11.30 बजे मरीन ड्राइव बिंदल मॉल के पास मिला। इसके बाद पुलिस और परिजन चांडिल से लेकर हाइवे पर तलाशन लगे। इसी दौरान कैरव की कार कांदरबेड़ा के पास सिल्वर सैंड रिसॉर्ट के सामने लावारिस अवस्था में मिली। कार में चाबी और 25 लाख का चेक मिला। इसी चेक को लेकर कैरव बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर जाने की बात कह कर दिन के सवा दस बजे निकला था।




