रांची : झारखंड की जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक की जांच अब ईडी करेगी। ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर पेपर लीक केस के जांच की मांग की है। राज्य के साढ़े छह लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। 28 जनवरी को परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया था। आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका को लेकर नामकुम थाने में जेएसएससी ने एफआईआर दर्ज कराया था।
पेपर लीक मामले में ईडी की रांची जोनल एजेंसी ईसीआईआर दर्ज करेगी। ईडी ने इस संबंध में पत्र लिखकर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। राज्य सरकार के द्वारा संबंधित जानकारी दिये जाने के बाद इस मामले में ईसीआईआर दर्ज कर लिया जाएगा। पेपर लीक होने के बाद आयोग के द्वारा नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में धारा 468, 467, 420, 120 B IPC और 66 IT एक्ट, झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत केस दर्ज किया गया था। केस की जांच की जिम्मेवारी सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवाल को दी गई थी। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार कर रहे थे।