रांची : JPSC सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर गुरूवार सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर #11TH_JPSC_JARI_KARO का अभियान चला। झारखंड राज्य के बने 23 सालों में अबतक सिर्फ 10 बार JPSC की परीक्षा ली गई है।
11वीं जेपीएससी परीक्षा का विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर सारे दिन चलाया गया अभियान। छात्रों का कहना है कि वो दिन रात परीक्षा को लेकर मेहनत कर रहे है लेकिन अभी तक परीक्षा को लेकर कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है जबकि सरकार ने वादा किया था कि परीक्षा ली जाएगी। अपने अभियान में छात्रों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया देकर सरकार को अपने वादे याद दिलाए। कुछ छात्रों ने पोस्ट किया कि जिंदगी के आखरी सांस तक प्रयास करों सफलता जरूर मिलेगी। कुछ ने पोस्ट किया बहुत हुआ बेरोजगारी की मार अबकी बार आर या पार।