रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय अधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में होगा। केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर महाधिवेशन को लेकर कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी में मंत्री-विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को समिति का संयोजक बनाया गया है।
झारखंड BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 2 सांसदों के नाम सबसे आगे
समितियों की बैठक दो अप्रैल को जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में बुलायी गई है। समितियों के सदस्य आपसी सहमति बनाकर राजनीतिक प्रस्ताव सह अगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा प्रस्ताव तथा संविधान संशोधन प्रस्ताव केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को दो अप्रैल को देंगे।