झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ स्पीकर न्यायाधिकरण में संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत दलबदल का केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस झामुमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की लिखित शिकायत पर दर्ज कराया गया है। स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने लोबिन हेम्ब्रम और झामुमो को पांच जुलाई तक अपना-अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों ओर से पक्ष प्राप्त होने के बाद दलबदल के तहत स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई होगी।
दसवीं अनुसूची के तहत होगी सुनवाई
अगर कोई दलबदल कानून का उल्लंघन करता है, तो उसे स्पीकर उन्हें संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत नोटिस जारी करते हैं। जेएमएम की ओर से शिकायत पत्र मिलने के बाद स्पीकर ने लोबिन हेंब्रम को नोटिस जारी कर दिया है। अब इस मामले में स्पीकर की कोर्ट में सुनवाई होगी।
NEET Paper Leak: बिहार, गुजरात और राजस्थान के नीट-यूजी के 5 मामलों की सीबीआई जांच शुरू
लोबिन हेंब्रम पर क्यों ऐक्शन
साल 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में लोबिन झामुमो के सिंबल पर निर्वाचित हुए, लेकिन उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ राजमहल सीट से निर्दलीय ताल ठोक दी। इस वजह से लोबिन को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किया गया है।
Jharkhand Weather: 26 जून को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना