गुमला: सिसई से जेएमएम विधायक जिग्गा सुसारन होरो पर कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी की गई। हालांकि बुधवार शाम हुए इस हमले में सिसई विधायक बाल बाल बच गए लेकिन विधायक के बगल में खड़े जेएमएम नेता छारदा गांव के रहने वाले विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस और विधायक के अंगरक्षक ने जिग्गा सुसारन होरो को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला।
पूर्व मंत्री लुईस मरांड़ी का शपथपत्र में दिया गया पैन नंबर निकला फर्जी, ACB की जांच में हुआ खुलासा
दरअसल, बुधवार की शाम सिसई प्रखंड के दारीं टोंगरी के नीचे अखाड़ा में ग्रामीण करमा पूर्व संध्या मना रहे थे। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जिग्गा सुसारन होरो शामिल हुए थे। शाम करीब 6 बजे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच डेग का वितरण किया और मंच पर गाना गा रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक को निशाना बनाकर पत्थर फेंक दिया। विधायक इस हमले में बाल बाल बच गए, लेकिन पत्थर उनके बगल में खड़े विजय भगत के चेहरे पर जा लगी। पत्थर चलने के साथ ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। कार्यकर्ता और पुलिस पत्थर चलाने वाले को खोजने लगी और विधायक के बॉडीगार्ड जिग्गा सुसारन होरो को सुरिक्षत वहां से निकालकर ले गई।