रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और शिबू सोरेन की बड़ी बहू मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुई। मंगलवार सुबह उन्होने जेएमएम से और फिर अपने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। दोपहर करीब ढ़ाई बजे सीता सोरेन दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सीता सोरेन के साथ उनकी दोनों बेटियां राजश्री और जयश्री ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि मैने भी मोदी जी के परिवार का सदस्य बनने का फैसला किया। मै 14 साल तक झारखंड मुक्ति मोर्चा में रही, शिबू सोरेन और मेरे पति दुर्गा सोरेन के नेतृत्व में हुई राजनीतिक लड़ाई की वजह से झारखंड अलग राज्य बना। इतने साल बाद भी झारखंड को वो नहीं मिल पाया और न ही मुझे पार्टी के अंदर कोई सम्मान मिल पाया। जो भी सपना मेरे पति का रहा है वो जल्द पूरा होगा। मुझे बीजेपी में शामिल होने की बहुत खुशी हुई है। मोदी जी के परिवार में शामिल होने के बाद मुझे उम्मीदर है कि झारखंड अब आगे बढ़ेगा। हम झारखंड को झुकाएंगे नहीं झारखंड को बढ़ाएंगे।
सीता सोरेन द्वारा JMM से इस्तीफा दिए जाने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “हम सभी हैरान हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है…अभी पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है तो ऐसे में मुझे लगता है कि सबको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था…यह हमारी पार्टी के लिए दुखद है…”
सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “भाजपा में उनका स्वागत है…उनके त्यागपत्र में उनका दर्द छुपा हुआ दिख रहा था…यह स्वाभाविक है कि इंसान की कुछ भी सहन करने की एक सीमा होती है…”