गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता इरशाद अहमद वारिस पर सरकारी अधिकारी से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। गिरिडीह के अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम ने जेएमएम नेता पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद जांच करके घर लौटने के बाद उनके आवास पर जेएमएम नेता इरशाद अहमद वारिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
खूंटी पुलिस पर नाबालिग को पीटने का गंभीर आरोप, मानव तस्करी के आरोपी के बेटे को थाने में पीटा
अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी जिलाधिकारी नमन प्रियशी लकड़ा को देने के बाद सीओ ने मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। पूरी घटना रविवार की है, अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि उन्हें सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच करने के लिए वे पुलिस बल के साथ बिशनपुर मौजा, बेलाटांड समेत तीन-चार स्थानों पर गए थे। जांच के बाद वे वापस अपने आवास लौटे, तभी इरशाद अहमद वारिस ने फोन किया और मुलाकात का समय मांगा।
झारखंड में भाई करने जा रहा था बहन से शादी, मां ने ले लिया ये फैसला
मो असलम ने बताया कि उन्होंने इरशाद अहमद वारिस को सोमवार को ऑफिस आने को कहा, लेकिन इसके बावजूद वारिस उनके आवास पर आ गए और उनके साथ बदतमीजी की। इस घटना की सूचना मो असलम ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को दी और मुफ्फसिल थाना में इसकी लिखित शिकायत की।जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि गिरिडीह सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी कहा है कि जांच कराई जाएगी।