रांचीः पलामू टाइगर रिजर्व के बरवाडीह पश्चिम वन प्रक्षेत्र इलाके में टाइगर सफारी की शुरूआत होने वाली है। बिहार के राजगीर जू सफारी के तर्ज पर झारखंड के पीटीआर के एरिया से बाहर करीब 300 हेक्टेयर में बरवाडीह-मंडल रोड के पुटुआगढ़ जंगल में टाइगर सफारी बनाने का पस्ताव है। इसके निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। वहीं राज्य में होने वाली टाइगर फाउंडेशन की बैठक में भी इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा गया है। इसकी स्वीकृति के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भी प्रस्ताव भेजा गया है।
बिहार में 12 से 15 सीटों पर JMM चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानिये किस-किस सीट पर है दावेदारी
बेतला नेशनल पार्क में जहां पर्यटक नेचुरल सफारी का आनंद लेंगे तो पुटुआगढ़ में पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे। टाइगर सफारी वाले इलाके में एक बाघ और दो बाघिन को लाया जायेगा। वहीं चीतल, सांभर सहित अन्य जंगली जानवरों को यहां बाहर से लाया जायेगा।
निशिकांत दुबे और विद्युतवरण महतो सहित 17 सांसद को संसद रत्न पुरस्कार, समितियों की रिपोर्ट के आधार पर हुआ चयन
उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो पायेगी। ज्ञात हो कि बेतला नेशनल पार्क में देश-विदेश से लाखों की संख्या में आने वाले टूरिस्ट बाघ को देखना चाहते हैं, लेकिन पीटीआर के खुला जंगल होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। इस कारण उन्हें निराश लौटना पड़ता है। प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि पर्यटकों को निश्चित रूप से बाघ दिखे। इसके लिए टाइगर सफारी का प्रस्ताव पीटीआर प्रबंधन की ओर से लिया गया है। पलामू टाइगर रिजर्व के बाहर वर्किंग प्लान एरिया के पुटुआगढ़ में टाइगर प्रस्ताव के निर्माण का प्रस्ताव है, इसके तहत 300 हेक्टेयर के इलाके की घेराबंदी की जायेगी। यहां पांच-पांच हेक्टेयर के अलग-अलग इलाके की घेराबंदी होगी।
JSCA के चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की ‘द टीम’ ने किया क्लीन स्वीप, सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम समेत सभी सदस्यों की हुई जीत
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने कहा कि पीटीआर से बाहर के इलाके में टाइगर सफारी के निर्माण को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा है कि पीटीआर इलाके में अधिक से अधिक पर्यटकों की संख्या बढ़े, इसके लिए सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने का काम जारी है। पुटवागढ़ उनमें से एक है, जहां टाइगर सफारी जल्द ही शुरू किया जायेगा।