लोहरदगा: ललित नारायण स्टेडियम में 67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। राइफल शूटिंग, रिले रेस, पैदल रेस, डिस्कस थ्रो और 1500 मीटर दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन किया।
तीन दिवसीय मीट का समापन रविवार को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला एथलेटिक एसोसिएशन और चिकित्सा दल का योगदान सराहनीय रहा।
लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह मीट खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोहरदगा में खेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हो रहा है और यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होगा।
प्रतियोगिता में साइकिल रेस, डिस्कस थ्रो और 1500 मीटर दौड़ में गुमला, रांची, पलामू और धनबाद के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि यह मंच ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का शानदार अवसर प्रदान कर रहा है।
67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट के दूसरे दिन हुए कई तरह के प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाकर जीत हासिल किया। इसमें साइकिल रेस में पुरुष वर्ग से गुमला के रामविलास पासवान प्रथम, मेजबान लोहरदगा के सोमा उरांव द्वितीय तथा चंदर उरांव तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए। इसी तरह महिला वर्ग में गुमला की नीमा कुमारी प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय तथा लोहरदगा की संजू कुमारी तृतीय स्थान पर जीत हासिल की। इसी तरह 1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग में रांची के राम महली प्रथम, रांची नवाटांड के सोनू मिंज द्वितीय और रांची के रोहित कच्छप तृतीय स्थान पर विजेता बने।
जूनियर बालिका वर्ग में रामगढ़ की सिया तिग्गा प्रथम, लोहरदगा की क्रांति कुमारी द्वितीय तथा अनीसा बागे तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में रांची के राम महली प्रथम, गुमला के सोनू मिंज द्वितीय तथा रांची के रोहित कच्छप तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में रांची के विपुल कुमार प्रथम, लोहरदगा के मंसूर अंसारी द्वितीय तथा दिनेश तुरी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में गुमला की चंद्रमुनी उरांव प्रथम, रांची की ऋतु कुमारी द्वितीय तथा लोहरदगा की ममता कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में लोहरदगा के मोहम्मद समीर प्रथम, धनबाद के अविनाश कुमार द्वितीय, पलामू के आदित्य भारद्वाज तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किए गए। महिला वर्ग पलामू की शिवानी कुमारी प्रथम, गुमला की नीमा कुमारी द्वितीय तथा धनबाद की भूमिका राय तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान सविता साहू, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी एवं सेन्हा प्रखंड प्रमुख फुलझरी देवी, आलोक साहू समेत कई अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाने का काम किया।