झारखंड में विभिन्न केंद्रों पर उत्पाद सिपाही पद पर बहाली के लिए आयोजित दौड़ में मौत का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है। साहिबगंज के जैप-9 कैंपस में दौड़ के दौरान बेहोश हुए एक और अभ्यर्थी ने रविवार को दम तोड़ दिया। वह शनिवार को ही वहां दौड़ के बाद बेहोश हुआ था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 22 वर्षीय विकास लिंडा रांची के नामकुम के रामपुर गांव निवासी बिजला लिंडा का पुत्र था।
रविवार को भी दौड़ के बाद 47 अभ्यर्थियों के बेहोश होने की सूचना है। इनमें मेदिनीनगर के चियांकी एयरपोर्ट परिसर में नौ, हजारीबाग के पदमा केंद्र में 15, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में पांच, साहिबगंज के जैप-नौ कैंपस में छह और गिरिडीह पुलिस केंद्र में 12 अभ्यर्थी बेहोश हो गए।
छिपकली की वजह से घंटों देरी से उड़ान भर सका मुंबई से रांची जाने वाला विमान
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 22 अगस्त से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के दौरान अबतक 11 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। वहीं कई इलाजरत है। लगातार मौतों के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने रविवार को रांची, हजारीबाग और देवघर समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया।
पुलिस मुख्यालय ने शनिवार की शाम ही प्रेस बयान जारी कर बहाली बोर्ड के अफसरों को सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्णत पारदर्शी रखते हुए केंद्रों पर एक मेडिकल टीम, पर्याप्त दवा और एंबुलेंस की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में पेयजल और ओआरएस पैकेट, पर्याप्त संख्या में स्ट्रेचर और मेडिकल बेड रखने समेत दौड़ सुबह जल्द पूर्ण कराने को कहा ताकि अभ्यार्थियों को अधिक गर्मी का सामना न करना पड़े।
कार सवार ने एक के बाद एक चुरा ली तीन बकरियां, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी. होमकर ने रविवार को वीडियो संदेश में कहा कि राज्य में सात केंद्रों पर शारीरिक जांच परीक्षा चल रही है। कुछ केंद्रों पर रविवार तक 11 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। मौत को लेकर यूडी कांड दर्ज कर वजहों का पता लगाया जा रहा है। होमकर ने यह भी बताया कि 30 अगस्त तक 1,27,772 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया है, इनमें 78,023 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें 56,441 पुरुष और 21,582 महिलाएं शामिल हैं।
रांची के टेंडर ग्राम रातू- 01
गिरिडीह पुलिस केंद्र- 02
हजारीबाग के पदमा में- 02
पलामू के चियांकी हवाईअड्डा- 04
पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में- 01
साहिबगंज के जैप-नौ कैंपस- 01