लोहरदगा : शनिवार को कुडू थानाक्षेत्र के कोकर गोगा पतरा गांव के पास भारी मात्रा में अवैध डोडा की बरामदगी मामले पर जिले के एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कुडू थानाक्षेत्र इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और 74 बोरा अवैध डोडा को जब्त किया गया।
एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि रांची से तस्करी कर भारी मात्रा में अवैध डोडा को ट्रक में भरकर पंजाब भेजा जा रहा है। उसके बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह , किस्को अंचल के पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। कोकर गोगा पतरा गांव के पास पंजाब नंबर का एक ट्रक त्रिपाल लदा हुआ आते दिखा जिसे रोका गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो चावल के बोरी के बीच में अवैध डोडा को छुपाकर ले जाया जा रहा था। करीब 14 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा को जब्त किया गया। ड्राइवर रामेश्वर पासवान और इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास डोडा ले जाने को लेकर किसी तरह का कोई कागजात नहीं था। पूछताछ में पता चला कि ये रांची से पंजाब अवैध डोडा को लेकर जा रहे है। एसपी ने बताया कि इनसे आगे भी पूछताछ जारी रहेगी और नशे के सामान की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क को पकड़कर उन्हे जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा।
अवैध डोडा को लेकर चलाये गए तलाशी अभियान में कुडू थाना के पुलिस पदाधिकारी लवकुश सिंह, सुकु सोरेन, मनोज प्रजापति, गौतम कुमार, संदीप कुमार सिंह, प्रभुदास कुजूर, पवन कुमार सिंह भी शामिल थे। इसके अलावा तलाशी अभियान में जावेद अख्तर , राजू महतो, मैकसेन किण्डो, नीरज कुमार मिश्र और ड्राइवर विनोद कुमार सिंह एंव निर्मल मार्शल मिंज भी शामिल थे।