रांची– झारखंड में नियुक्ति को लेकर इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी पुलिस महकमें से आई है। जहां सिपाही के 4919 पदों पर बहाली को हरी झंडी मिल गई है। जेएसएससी की ओर से गृह विभाग के अधिसूचना के आलोक में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
इस बहाली प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित और 1120 बैकलॉक पदों पर नियुक्ति होगी। झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आयोग द्वारा योग्य अभियर्थियों से 15 जनवरी से ऑन लाइन आवेदन आंत्रित किया गया है। ये आवेदन 14 फरवरी रात 12 बजे तक जमा होगा और 16 फरवरी मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा। 20 से 22 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर अन्य अशुद्धियों को संशोधन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उनलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन के मुताबिक इस बहाली प्रक्रिया में होमगार्ड के जवानों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा और होमगार्ड के जवानों को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी। अगर होमगार्ड के उतने अभ्यर्थी नहीं हो पाएंगे तो अन्य अभ्यर्थियों से इसे भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा शुल्क 100 रूपया रखा गया है और एसएसी-एसटी के लिए 50 रूपया निर्धारित किया गया है। ये परीक्षा तीन चरणों में होगी, शारीरिक दक्षता परीक्षण,चिकित्सीय जांच और लिखित परीक्षा।
इस बहाली में नियमित रिक्त के पद इस प्रकार है- रांची-76, खूंटी-86, सिमडेगा-103,गुमला-12, हजारीबाग-112,कोडरमा-42, चतरा-50, गिरिडीह-452, रामगढ़-200, बोकारो-136, धनबाद-337,पलामू-44, लातेहार-112, दुमका-164, जामताड़ा-52, देवघर-343, गोड्डा-46, साहिबगंज-131, प, सिंहभूम-322, सरायकेला-305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर-10, रेल धनबाद-244, जंगल वार फेयर स्कूल-14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर-52 और रेल जमशेदपुर-254
वही बैकलॉक रिक्त के पद इस प्रकार है- खूंटी-27, गुमला-51, लोहरदगा- 123, हजारीबाग-146, कोडरमा-17,चतरा-127, पलामू-148,लातेहार-50, गढ़वा-4, पाकुड़-49, पू, सिंहभूम-288, झारखंड पुलिस एकेडमी-6, रेल धनबाद-43, जंगलवार फेयर स्कूल-20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर-20 और रेल जमशेदपुर-1