रांची : राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी के बीच राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छटते नजर आ रहे है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन के 5 नेताओं को मिलने का समय दे दिया है। महागठबंधन के 5 नेता राज्यपाल से शाम साढ़े पांच बजे राजभवन में मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बुधवार को भी हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायकों ने पहुंचकर सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन राज्यपाल ने उनसे विचार करके समय देने की बात कही थी।