विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अब अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है। चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर विद्रोह का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, झामुमो ने काफी सोच विचार के बाद करीब 40 प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बना ली है।
सूत्रों के अनुसार झामुमो एक या दो सीटिंग विधायक को छोड़ कर सभी को फिर से मैदान में उतारने के पक्ष में है। इसके अलावा दूसरे दलों से झामुमो में शामिल होने वाले विधायक, पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया जाएगा। प्रत्याशियों के नामों पर झामुमो में रविवार देर शाम तक मंथन चलता रहा।
पीछे से पकड़ा और कपड़े उतार दिए, उर्दू स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा से की गंदी हरकत
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि इस बार इंडिया गठबंधन में झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर प्रत्याशी देंगे। बची सीटों पर सहयोगी दल राजद और वामदल प्रत्याशी देंगे। झामुमो 42 सीटों पर जरूर चुनाव लड़ेगा। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री इस बार केवल बरहेट से महासमर में उतरेंगे।
झामुमो के संभावित 31 उम्मीदवारों की सूची
बरहेट- हेमंत सोरेन
बोरियो- हेमलाल मुर्मू
लिट्टीपाड़ा- दिनेश विलियम मरांडी
महेशपुर- स्टीफन मरांडी
शिकारीपाड़ा- आलोक सोरेन
नाला- रबींद्रनाथ महतो
दुमका- बसंत सोरेन
मधुपुर- हफीजुल हसन
गांडेय- कल्पना मुर्मू सोरेन
गिरिडीह- सुदिव्य सोनू
डुमरी- बेबी देवी
गोमिया- योगेंद्र महतो
चंदनकियारी – उमाकांत रजक
टुंडी – मथुरा महतो
घाटशिला- रामदास सोरेन
पोटका- संजीब सरदार
जुगसलाई- मंगल कालिंदी
चाईबासा- दीपक बिरुआ
मंझगांव- निरल पूर्ति
चक्रधरपुर- सुखराम उरांव
खरसावां- दशरथ गगराई
तमाड़- विकास मुंडा
तोरपा- सुदीप गुड़िया
रांची- महुआ माजी
सिसई- जिग्गा सुसारन होरो
गुमला-भूषण तिर्की
बिशुनपुर- चमरा लिंडा
लातेहार- बैजनाथ राम
गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर
जमुआ- केदार हाजरा
सिल्ली- अमित महतो
पिछली बार हेमंत सोरेन ने दुमका से भी चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। बाद में दुमका सीट को छोड़ने के बाद उपचुनाव में उनके छोटे भाई बसंत सोरेन को जीत मिली थी। बसंत इस बार भी दुमका से झामुमो के प्रत्याशी हो सकते हैं। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से पार्टी की प्रत्याशी की दौर में हैं। रांची विधानसभा सीट पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी झामुमो उम्मीदवार हो सकती हैं।