हजारीबाग : झारखंड में ईडी ने एक बार फिर अपनी दबिश दी है। हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के यहां ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने इजहार के मिल्लत कॉलोनी स्थित घर पर सुबह सुबह छापेमारी की। ईडी के अधिकारी इजहार के घर से कोयला संबंधित कागजात खंगाल रहे है।
ईडी की टीम ने इजहार अंसारी के घर इससे पहले 3 मार्च 2023 को पहली बार छापेमारी की थी। उस समय छापेमारी सुबह से देर रात तक चली थी। इस दौरान ईडी ने इजहार के घर से 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया था। कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी का पैतृक घर चरही के इंदिरा पंचायत में है. वे वर्ष 1981-82 (40 वर्षों) से कोयला के कारोबार से जुड़े हैं।
कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले को लेकर इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है,बताया जाता है कि निलंबित IAS पूजा सिंघल जब खनन सचिव थीं, उस समय इजहार अंसारी ने बड़े पैमाने पर कोयले से अवैध कमाई की थी।इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं, इन्हीं शेल कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी के पैसों को इधर-उधर किया जाता था, ईडी की टीम इजहार अंसारी की सभी शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल कर जांच में जुटी है।