रांची: झारखंड में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। लिव इन रिलेशन में रह रहे कसाई का काम करने वाले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद उसके शव का 40 से 50 टुकड़ा कर जंगल में फेंक दिया। ये दोनों तमिलनाडू में एक साथ रहते थे।
इरफान अंसारी और सीता सोरेन के बीच जारी राजनीतिक लड़ाई में कूदी जयश्री सोरेन, बोली, हमारे चाचा को ‘राम’ की जगह ‘अल्लाह’ क्यों नहीं कहते
खूंटी जिले में कसाई का काम करने वाले नरेश भेंगरा ने करीब 15 दिनों पहले इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया था। ये पूरा मामला 24 नवंबर को सामने आया जब जरियागढ़ थाना के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ता मृतिका के कुछ शरीर के टुकड़ों के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी प्रेमी नरेश भेंगरा पकड़ा गया।
हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज लेंगे शपथ, बिरसा मुंडा की प्रतिमा के साथ तस्वीर डालकर जारी किया संदेश
नरेश खूंटी की ही रहने वाली 24 साल की लड़की के साथ तमिलनाडू में लिव इन रिलेशन में रहता था। कुछ समय पहले नरेश खूंटी लौटा और अपने पार्टनर को बिना बताये उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसके कुछ समय बाद वो तमिलनाडू लौटा और अपने लिव इन पार्टनर के साथ फिर रहने लगा। प्रेमिका ने खूंटी वापस लौटने का दवाब बनाने लगी तो 24 नवंबर को दोनों तमिलनाडू से रांची लौटे और इसके बाद आरोपी के गांव चले गए। पूरे मामले के जांच अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि “एक प्लान के तहत आरोपी पार्टनर को ऑटोरिक्शा से अपने घर के पास खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा. उसके बाद वो धारदार हथियार के साथ लौटा और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. फिर उसने शरीर को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया और फिर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपने घर चला गया.”
जांच अधिकारी ने कहा, “हालांकि मृतका ने अपनी मां को सूचित किया था कि वह ट्रेन में चढ़ गई है और अपने साथी के साथ रहेगी. बॉडी के पार्ट्स बरामद होने के बाद जंगल में एक बैग भी मिला, जिसमें हत्या की गई महिला के आधार कार्ड समेत उसका सामान था. महिला की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने अपनी बेटी के सामान की पहचान की. उसकी मां को इस अपराध के पीछे उसके पार्टनर पर ही शक था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसने भी अपना अपराध कबूल कर लिया.”