पश्चिमी सिंहभूमः चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बड़ा हादसा टल गया है। सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रासिंग पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद सुरक्षा की दृष्टि से चांडिल होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। रेल क्रासिंग पर ट्रेन बेपटरी हो जाने से क्रासिंग के दोनों ओर जाम लग गया।
झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री राजा पीटर JDU में हुए शामिल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिलाई सदस्यता
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद लोहे की पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई। इस घटना के बाद सिकली, कॉलेज मोड़ के ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। इससे पहले 26 सितंबर को भी एक मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गई थी।