रांची: झारखंड में गैर बीजेपी सरकार है । जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी सत्ता में है फिर भी पंचायती राज विभाग का सोशल मीडिया हैंडिल बीजेपी की तारीफ में लगा है । जी हां यकीन भले ही ना हो लेकिन तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष K. Annamalai की तारीफ करने वाला एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है । जयपुर डायलॉग नाम से एक्स हैंडिल पर अन्नामलाई की हार को लेकर लिखा गया है कि उन्होंने टाइगर की तरह लड़ाई लड़ी और उन्होंने बीजेपी का वोट शेयर डबल डिजीट में कर दिया ।
झारखंड के पंचायती राज विभाग ने K. Annamalai की तारीफ वाले पोस्ट को रिपोस्ट किया है । हांलाकि इस विभाग ने अभी तक किसी और राजनीतिक दलों और नेताओं के पोस्ट को रिपोस्ट नहीं किया है ।
Appreciation post for Annamalai
The dravidian narrative that has been invested in for the last century cannot be dismantled in a matter of few years.
Annamalai fought like a tiger and brought his party’s vote share to double digit.
A few more years and you’ll know how high… pic.twitter.com/LND1VrvaJC
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) June 8, 2024
Appreciation post for Annamalai
The dravidian narrative that has been invested in for the last century cannot be dismantled in a matter of few years.
Annamalai fought like a tiger and brought his party’s vote share to double digit.
A few more years and you’ll know how high… pic.twitter.com/LND1VrvaJC
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) June 8, 2024
सरकारी विभाग के ऑफिशियल एक्स हैंडल से बीजेपी नेता की तारीफ को रिपोस्ट करने का क्या अर्थ है यह तो विभाग के आला अधिकारी ही बताएंगें ।