झारखंड के गिरिडीह में इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धनवार प्रखंड के गुआखंडहर ग्राम में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके और उसके पति पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला जा रहा है। महिला का यह भी कहना है कि उसके कपड़े फाड़कर उसके प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई। गुआखंडहर ग्राम की महिला ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में महिला ने कहा कि उनकी सास कि मदद से गुआखंडहर निवासी फरीद अंसारी, मुद्देशर अंसारी, मंजूर अंसारी, मकसूद अंसारी, मुमताज़ अंसारी, जैनुल अंसारी समेत दर्जनों लोग चार पांच दिन से उसके घर आ रहे हैं। पीड़िता ने कहा, ‘मेरे घर पर आकर मुझे एवं मेरे पति को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो वे लोग हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे और जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी सास पहले ही इस्लाम धर्म कबूल कर चुकी है।
रांची के आसपास की जमीन और मकान की कीमतों में 5 फीसदी बढ़ोतरी, आज ही करा लें काम
जान से मारने की भी धमकी
महिला के मुताबिक आरोपियों ने कहा कि तुमलोग इस्लाम कबूल नहीं करोगे तो तुमलोगों को जान से मारकर तुम्हारे बच्चों को इस्लाम कबूल करवाएंगे। पीड़िता ने कहा, ‘हमारा ब्लाउज फाड़कर छेड़छाड़ भी किया। मुझे कहते हैं तुम मियां बनकर हमारे साथ रहो। हम तुमको गाय का मांस खिलाएंगे।’ महिला ने आरोप लगाया कि सापामारन पंचायत के मुखिया पति शाहबान अंसारी पहुंचे और उन्होंने भी इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया।
महिला और उसके पति के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर धनवार थाना से पुलिस पहुंची और बचाकर थाना ले आई। पीड़ित ने अपने आवेदन में हिन्दू बने रहने और जान माल की सुरक्षा हेतु सहयोग करने की मांग की है। इस बाबत धनवार थाना प्रभारी नंदू पाल ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
हेमंत सरकार ने दी है हिम्मत: बाबूलाल मरांडी
महिला के आरोपों को लेकर झारखंड में सियासत भी तेज हो गई है। झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर महिला और उसके पति का वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साथा। उन्होंने कहा,’मतांतरण का खेल जारी है… सरकार चुप है, प्रशासन मौन धारण किए हुए है, जनता परेशान है और झारखंड में मतांतरण को रोकने का नहीं कोई समाधान है। जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में मतांतरण के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। झारखंड में जबरन धर्म परिवर्तन कराना एक प्रथा बन गई है। वोटबैंक की राजनीति करने के लिए एक खास समुदाय को हेमंत सरकार ने हिम्मत दे रखी है, डराने की, धमकाने की और जान लेने की।