सिमडेगा: सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजियम ने दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का जज नियुक्ति करने की सिफारिश की है। 21 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का जज नियुक्ति करने की सिफारिश की थी। अधिवक्ता विभू दत्त गुरू और अधिवक्ता अमितेंद्र किशोर प्रसाद को हाईकोर्ट में जज बनाने की सहमति मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने भी दी थी।
झारखंड में बड़े पैमाने पर JES का तबादला, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी की अधिसूचना
अमितेंद्र किशोर प्रसाद झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले है। उनके पिता दिवंगत श्याम नारायण प्रसाद सिमडेगा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रह चुके है। अमितेंद्र के बड़े भाई अजयेंद्र किशोर प्रसाद सिमडेगा में प्रिंटिंग बिजनेस से जुड़े है। इनकी संस्थान एक्सप्रेस प्रिंटर्स है। जस्टिस अमितेंद्र की शिक्षा संत मेरी स्कूल समतोली और सिमडेगा कॉलेज में हुई है। लॉ की पढ़ाई के लिए वो ओडिशा चले गए। इसके बाद विलासपुर हाईकोर्ट में वकालत करने लगे, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब सुप्रीम कोर्ट के कॉजिजियम ने उन्हे हाईकोर्ट में जज नियुक्ति करने की सिफारिश की है।