मध्यप्रदेश: झारखंड के बाद अब भोपाल के पंत नगर में एक घर से भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है। यहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है।
जमशेदपुर में चेकपोस्ट पर कार से मिला भारी मात्रा में कैश
भोपाल के पंत नगर में कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति के घर नोटों का बंडल मिला है। पुलिस ने कैश को जब्त करने के बाद बताया कि आरोपी शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार से जुड़ा हुआ खुद को बता रहा है, जिसकी जांच अभी की जा रही है। मध्यप्रदेश पुलिस कैश को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। मध्यप्रदेश में बचे हुए आठ लोकसभा क्षत्रों में 13 मई को मतदान होना है।