रांची : गुरूवार रात करीब 3 बजे वाराणसी के महुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी 70 यात्री उस समय सो रहे थे। बस में आग लगा देख पुलिसकर्मियों ने बस को ओवर टेक कर रूकवाया। देवदूत बनकर आये पुलिसकर्मियों ने एक एक कर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
बस में सवार सभी 70 तीर्थयात्री दुमका से अयोध्या के रास्ते वाराणसी जा रहे थे और फिर वाराणसी से लौटकर इन्हे दुमका आना था तभी देर रात तीन बजे ये हादसा हो गया। बस में आग लगा देख कॉस्टेबल रोहित और धर्मवीर से बाइक से बस को ओवरटेक कर बस को रूकवाया। दोनों ने बस में सवार तीर्थयात्रियों को बताया कि बस के पिछले हिस्से में आग लग गई है, सभी यात्री एक एक बार सुरक्षित बाहर निकले। दोनों पुलिसकर्मियों की सतर्कता की वजह से 70 तीर्थयात्रियों की जान बच गई और देखते ही देखते पूरा एसी बस जलकर खाक हो गया।