Jharkhand Chunav Results Live: झारखंड में 81 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है। एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का गठबंधन है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रमविलास) का गठजोड़। ईवीएम और बैलेट बॉक्स से निकले मत तय करेंगे कि राज्य में अगले 5 साल तक एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार चलेगी या फिर NDA का राज चलेगा।बेरमो सीट से जयराम महतो की बड़ी हार हुई है। कांग्रेस के जयमंगल सिंह बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया है।
- खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा हारे
- चंदनकियारी -अमर बाउरी हारे
पांकी से निर्दलिय प्रत्याशी देवेद्र सिंह आगे चल रहे है. सिमरिया मनोेज कुमार चंद्रा , बेरमो की सीट पर अनुप सिहं पीछ चल रही हैं , जेएलकेम के प्रत्याशी जयराम आगे चल रहे हैं. बगोदर से सीपीआईएमल के प्रत्याशी आगे चल रही , वही माडू से जयप्रकाश भाई पटेल बड़े मारजिन से आगे चल रहे है.. 1200 से वोटो से अमर बावरी चंदनकैरी से पीछे चल रहे हैं.
अब तक के रूझान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हेमंत सोरेन सरकार बनाने की राह में है. यह रूझान आखिर तक बना रहा तो इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी.
आरजेडी और कांग्रेस पार्टीयों पर जिन पर भरोसा नहीं जताया था , उनका बेहतर प्रदर्शन दिखाई दे रहा.
बाड़ी खबर जेएमएम 27 सीटो पर बढ़त बनाए रखे है. कल्पना और हेमंत सोरेन की मेहनत का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
चमंपई सोरेन सराईकेला में पिछते हुए नजर आ रहे है. गनेश महाली आगे चल रहे . चमंपई सोरेन के बेटे बाबूलाला सोरे पीछे चल रहे है.
81 सीटो से 52 सीटो पर रूझान आ गए है.
** जुगसिलाई से सोहन सिंह पहले रूझान से अब तक के रूझान मे आगे चल रहे हैं.**
जेएमएम -29 सीटो के साथ आगे चल रहे हैं . बरहेट , लीटीपाड़ा , सिमरिया , डूमरी , चंदनकैरी , बहरागोड़ा, घाटशीला, चाईबासा, महगांव, मोहनपुर , भावनातपुर, मझगाव , लातेहार , चकलधरपुर +
बीजेपी – 28 – दूमाका , जामा , जरमूंडी , मधुपुर , महगामा, बर्ही, बगोदर , गीरिडीह, बेरमो, धनबाद , पोटका , गढवा , रांची , कांके , डालटनगंज , झरिया .+
कोंग्रेस – 14 जामताड़ा से ईरफान अंसरी , आगे चल रहे है. पोड़ेयाहाट , माडू ,बोकारो ,धनबाद , बाघमारा, जगरनाथपुर, कोलेबीरा लोहरदगा , मानिक , छतरपुर+
आरजेडी – 4 देवघर , गोड्डा , कोडरमा , चतरा , विश्रामपुर ,हुसेनाबाद +
आजसू – 1
सीपीआईएमएल – 2 बगोदर , निरसा
जेएलकेएमएल – 1
जेडीयू – 1
OTHER – 1
तीन राउड के बात गांडे की सीट पर कल्पाना सोरेन 4593 की मार्जिन से पीछे चल रही है. बीजपी की मुनिया देवी आगे चल रही है.
पलामू – हुसैनाबाद विधानसभा
कमलेश सिंह (बीजेपी) – 9694
संजय सिंह यादव (आरजेडी) – 17907
कुशवाहा शिवपूजन मेहता (बीएसपी) – 3784
विनोद कुमार सिंह (निर्दलीय) – 2999
आरजेडी प्रत्याशी संजय सिंह यादव 8213 वोट से आगे
कोडरमा विधानसभा
छठे राउंड के बाद
राजद प्रत्याशी – सुभाष यादव- 20883
भाजपा प्रत्याशी – डॉ नीरा यादव- 21296
शालिनी गुप्ता- 13228
भाजपा- डॉ. नीरा यादव- 413 वोट से आगे
पलामू – छत्तरपुर विधानसभा
पुष्पा देवी (बीजेपी) – 3931
राधा कृष्णा किशोर (कांग्रेस) – 15346
विजय कुमार राम (आरजेडी) – 6082
ममता भुइयां (समाजवादी पार्टी) – 1598
कांग्रेस प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर 3931 वोट से आगे
**** गोमिया
JLKM की सीट पर योगेंद्र प्रसाद 10 हजार वोट से आगे चल रहे है.
AJSU लंबोदर महतो पीछे चल रहे है.
JMM पुजा कुमारी तीसरे स्थान पर हैं
लोहरदगा विधानसभा 8th राउंड
आजसू- नीरू शांति भगत 30222
कांग्रेस- डॉ रामेश्वर उरांव 42245
कांग्रेस आगे-12023
JMM- बेबी देवी डूमरी सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 26479 (+ 2755)
JLKM – जयराम महतो अपने दोनो ही सीट पर पिछते हुए नजर आ रहे है. डूमरी सीट पर 23724 ( -2755)
बेरमों
CONGRESS – अनुप सिंह 37165 (+ 4523)
JLKM- जयराम महतो 16638 ( -20527)
कोडरमा विधानसभा
नौवें राउंड के बाद
राजद प्रत्याशी – सुभाष यादव- 30102
भाजपा प्रत्याशी – डॉ नीरा यादव- 31845
शालिनी गुप्ता- 25021
भाजपा- डॉ. नीरा यादव- 1743 वोट से आगे
दूमका 8th round
JMM – बंसत सोरेन ने बढ़त बना ली हैं. 32854 (+ 871)
BJP – सुनिल सोरेन 31983 ( -871)
कांके 9th round
कांग्रेस – सुरेश कुमार बैठा को 55138 (+ 5535) लीड मिली हैं
बीजेपी- जीतू चरण राम 49603 ( -5535) वोटो से पिछड़ते नजर आ रहे है.
GODDA 10th round
RJD – संजय प्रसाद यादव 48726 (+ 21249) वोटो से आगे।
BJP – अमित कुमार मंडल 27477 ( -21249) वोटो से पिछड़ रहे है
Jharkhand election by Live Dainik
हेमंत सोरेन ने जहां आदिवासी अस्मिता को मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की तो जेल भेजने जाने को लेकर सहानुभूति बटोरते दिखे। ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर भी हेमंत सोरेन को काफी भरोसा रहा। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने इस मुद्दे को जोरशोर से उछाला और रोटी, बेटी और माटी बचाने के लिए उन्हें सत्ता में लाने की अपील की।
व्हाट्सएप ग्रुप के 1000 मेंबरों ने ज्ञान दे-देकर घर में करा दी डिलीवरी
हेमंत सोरेन ने जहां आदिवासी अस्मिता को मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की तो जेल भेजने जाने को लेकर सहानुभूति बटोरते दिखे। ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर भी हेमंत सोरेन को काफी भरोसा रहा। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने इस मुद्दे को जोरशोर से उछाला और रोटी, बेटी और माटी बचाने के लिए उन्हें सत्ता में लाने की अपील की।