झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ देर में शुरू होगी। सभी लोग अपडेट पाने का इंतजार कर रहे हैं। लाइव दैनिक आपको हर सीट की अपडेट प्रदान करेगा। लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए कृषि बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को थाड़ी देर में मतगणना कार्य शुरू होगा। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के 324 मतदान केंद्र में हुए मतदान के बाद लोहरदगा सीट से इस बार चुनाव मैदान में खड़े 17 प्रत्याशियों की किस्मत खुलगी।
विस चुनाव में मतदान करने वाले कुल 210986 मतदाताओं के फैसले का सभी को इंतजार है। पोस्टल बैलेट की गिनती 12 टेबल पर थोड़ी देर में शुरू होेगी। जिसमें मतों का राज खुलेगा, इसके बाद 18 टेबल में 18 राउंड में मतों की गणना शुरू होगी। जिसमें कौन ताज पहनेगा यह स्पष्ट होगा।
व्हाट्सएप ग्रुप के 1000 मेंबरों ने ज्ञान दे-देकर घर में करा दी डिलीवरी
लोहरदगा में कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पर मतों की गिनती कार्य के लिए लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट के साथ-साथ विभिन्न दलों के प्रत्याशयों एवं निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक सह मतगणना एजेंट को पूरी तरह से जांच कर मतगणना भवन में प्रवेश दिया गया।
मतगणना केंद्र में मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक गजट लेकर केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही होने के कारण मुख्य द्वार पर इसकी जांच गहनता के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी करने के बाद ही प्रवेश दे रहे थे। मतगणना केंद्र स्थल पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, निर्वाची पदाधिकारी 72-लोहरदगा(एसटी)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी लोहरदगा अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सार्जेंट मेजर शेरू कुमार रंजन अपनी डयूटी में तैनात दिखे।
वहीं मतगणना स्थल के बाहर बने आजसू पार्टी के कैंप में एनडीए गठबंधन के भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं को दही खिलाने के बाद विजय तिलक लगाकर मतगणना केंद्र में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत सभी को भेजने का काम की। नीरू शांति भगत ने कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी के साथ मतगणना पर नजर रखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आप सभी अनुशासन का परिचय देंगे और किसी भी स्थिति में धैर्य नहीं खोएंगे। इधर समय से पहले मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पार्टी प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता सह मतगणना एजेंट कृषि बाजार परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंच गए थे और जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद मगगणना स्थल में प्रवेश किए। कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में सुबह से ही हलचल दिखने लगी और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा।
Jharkhand Vidhansabha Result: इन हॉट सीट पर सबकी हैं निगाहें, जानिए किन सीट पर है पूरे देश की नजरें