रांची: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के अगले ही दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। झारखड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई।
रांची: हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से की मुलाकात
सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन पर एक घंटे से ज्यादा तक हुई बातचीत@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand @RahulGandhi @kharge @INCIndia @INCJharkhand_… pic.twitter.com/YaJwZ3dcBW
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 9, 2024
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।हेमंत ने उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस को सावधानियां बरतने की हिदायत दी। हरियाणा में कांग्रेस की हार से सबक लेते हुए झारखंड में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन में विशेष सतर्कता रखने को कहा गया। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेगुगोपाल भी मौजूद थे।