रांची : झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स की बैठक शुक्रवार को चैंबर भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की। बैठक में सबसे पहले वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी गई। चैंबर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्व में बने मकानों का जल्द नियमितीकरण किया जाएं ताकि जनहित के कार्य प्रभावी हो सके। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य के संपूर्ण विकास के लिए खासमहल और गैर मजरूआ भूमि को फ्रीहोल्ड करने को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे सरकार को अरबों रू0 राजस्व की प्राप्ति होगी तथा इससे व्यापार व उद्योग हेतु भूमि की उपलब्धता होने से काफी हद तक बेरोजगारी भी दूर होगी। हम उम्मीद करते हैं कि नये वर्ष में सरकार द्वारा प्रदेश में बंद होते अभ्रक उद्योग और बंद पडी आयरन ओर की खदानों को भी चालू करने की पहल की जायेगी।
अगले वर्ष होनेवाले आसन्न चुनाव में पुनः पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाये जाने की आशंका पर सदस्यों द्वारा बैठक में चिंता जताई गई। कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि राजधानी की सबसे बडी थोक मंडी में मतगणना केंद्र बनाये जाने से लगातार दो माह तक व्यापार प्रभावित होता है। आज भी पंडरा बाजार की तीन-चार गोदामों में ईवीएम मशीनें रखी हुई हैं। जिला प्रशासन को वैकल्पिक स्थान का चयन करना चाहिए। व्यापारियों की चिंता को देखते हुए महासचिव परेश गट्टानी ने जल्द ही इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग और उपायुक्त से वार्ता की बात कही।
औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन के पश्चात् किसी भी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि आरंभ नहीं करने से नये उद्यमियों की चिंता को वास्तविक बताते हुए व्यापारियों ने जियाडा से ऐसी भूमियों के समीक्षा को भी जरूरी बताया। डाल्टनगंज में नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद की मांग पर भी चैंबर अध्यक्ष ने जियाडा से वार्ता की बात कही।
परिवहन व्यवसायियों की ओर से मिल रही शिकायत पर यह भी तय किया गया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में परिवहन व्यवसायियों की चैंबर भवन में वृहद् स्तर पर बैठक बुलाकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। सदस्यों ने सरकार से यह भी निवेदन किया कि व्यवसायिक वाहनों के बकाया टैक्स की प्राप्ति हेतु कर समाधान योजना लाने पर विचार किया जाय। इससे वर्षों पुराने विवादित मामलों का समाधान संभव तो होगा ही, सरकार को भी करोडों रू राजस्व की प्राप्ति होगी।
राइस मिलर्स के मिलिंग के इंसेंटिव दर में वृद्धि के सफल प्रयास के लिए कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। चैंबर अध्यक्ष ने इस प्रयास के लिए मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से राइस मिलर्स बेहद उत्साहित हुए हैं। धनबाद जिले की विधि-व्यवस्था पर व्यापारियों की चिंता को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुनः धनबाद जिला प्रशासन से वार्ता की जायेगी।
व्यापार जगत की सेक्टरवाइज समस्याओं के निराकरण हेतु यह भी तय किया गया कि जनवरी माह में सभी उप समिति चेयरमेन की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, संजय अखौरी, विमल फोगला, उप समिति चेयरमेन, विकास सहाय, योगेंद्र पोद्दार, एससी जैन, अनिस बुधिया, माला कुजूर, अंकिता वर्मा, हर्ष ठक्कर, पियूष कुमार, श्रवण राजगढिया, डॉ अनल सिन्हा, अरविंदर खुराना, राकेश चौधरी, विकास झाझरिया, संतोष अग्रवाल, मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम, प्रियांक भगत, अनूप साहू, प्रमोद चौधरी उपस्थित थे।