दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आजसू में डील पक्की नहीं हो पाई है । आजसू पंद्रह सीटों पर अड़ी हुई है तो दूसरी ओर बीजेपी नौ सीटें ही देने के लिए राजी है । देर रात अमित शाह और सुदेश महतो की मीटिंग चली लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया ।
हिमंता की मौजूदगी में अमित शाह से मिले सुदेश
रविवार को बड़कागांव में रैली को संबोधित करने के बाद सुदेश महतो दिल्ली रवाना हो गए और एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह के आवास पर पहुंचे । अमित शाह के आवास पर जेपी नड्डा और बीजेपी के कई और नेता भी मौजूद थे । कहा जा रहा है कि सुदेश महतो पंद्रह सीटें मांग रहे हैं जबकि बीजेपी सिर्फ नौ सीटें देने के लिए राजी है । हिमंता बिश्वा सरमा इस बैठक में मौजूद थे। हिमंता बिश्वा सरमा ने बाद में इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी ।
अगले हफ्ते फिर होगी मुलाकात
बतााय जा रहा है कि सुदेश महतो खुद को अपनी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन को कमजोर नहीं साबित करना चाहते हैं इसलिए पंद्रह सीटों पर पुरजोर दावा किया । माना जा रहा है कि सुदेश ने अमित शाह को समझाने की कोशिश की है जिन पंद्रह सीटों पर उनका दावा है उसमें जीत हासिल हो सकती है । सीटों पर समझौता नहीं होने की वजह से अगले हफ्ते एक और दौर की बातचीत हो सकती है ।
2019 की गलतियों से सीखेगी बीजेपी
गौरतलब है कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू में सीट साझेदारी को लेकर विवाद हो गया था और आजसू ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया था । इसकी वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदख़ल होना पड़ा था । उस वक्त रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री थे ।