बेगूसराय : इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है जहां शहर के बड़े स्वर्ण कारोबारी की दुकान पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों लूट की घटना को अंजाम दिया है। इन चार बदमाश में से दो दुकान में ग्राहक बनकर आये थे और हथियार के बल पर दुकान में रखे आभूषणों को लूटकर फरार हो गए। जब ये दोनों अपराधी दुकान के अंदर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे उनके साथ दुकान के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे और ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद वहां से सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर आये अपराधियों ने 5 करोड़ रूपये कीमत के आभूषण लूट लिये। लूट का विरोध कर रहे आभूषण दुकान के कर्मचारी मनीष कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। रत्न मंदिर ज्वेलरी शॉप संजय कुमार गुप्ता और सुनील गुप्ता उर्फ कुक्कू नाम के दो भाई चलाते है।
लूट की खबर मिलते ही जिले के एसपी योगेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ज्वेलरी शॉप के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।