चतरा: जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। 12वीें क्लास के छात्रों ने 9वीं क्लास के छात्र के साथ पहले रैगिंग की फिर विरोध करने पर उस छात्र की पिटाई कर दी। ये मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने 12वीं के आठ छात्रों को 15 दिनों के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया है।
JSSC CGL परीक्षा की जांच कराने को लेकर राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी
पीड़ित 9वीं का छात्र चतरा के कुंदा प्रखंड का रहने वाला है। स्कूल के अंदर सीनियर छात्र पिछले दो दिनों से उसकी रैगिंग कर रहे थे। परेशान छात्र ने इसकी शिकायत हाउस इंचार्ज से की थी। शिकायत की जानकारी मिलने के बाद 12वीं के छात्रों ने पीड़ित छात्र पर मेस में खाना खाने के दौरान हमला कर दिया।
पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर बिहार पुलिस ने लिखा पत्र
इसके बाद पीड़ित छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल एसडी लोखंडे और अपने पिता से रैगिंग को लेकर शिकायत की। पीड़ित छात्र के पिता जब स्कूल पहुंचे तो 12वीं के छात्रों ने उनके साथ भी अभद्रता की। प्रिंसिपल ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने इसके बाद प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए 12वीं के आठ छात्रों को 15 दिनों के लिए सस्पेंड करते हुए घर भेज दिया।
IAS अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में मामला दर्ज
पीड़ित छात्र के पिता ने सदर थाना में 12वीं के आठ छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल लोखंडे ने कहा कि स्कूल अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी, दोषी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, भविष्य में ऐसी घटनाएं स्कूल में नहीं हो इसको लेकर कड़े नियम लागू किये जाएंगे।