जमशेदपुर : जेल से छूटने के बाद केजरीवाल झारखंड आ रहे हैं। जमशेदपुर में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में वे हिस्सा लेंगे । 21 मई को को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में एक चुनावी जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह भाषण देंगे। रैली में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी सभा को संबोधित करेंगी। एक ही मंच पर तीन-तीन मुख्यमंत्री नजर आएंगें ।
जमशेदपुर में जेएमएम ने झोंकी ताकत
जेएमएम की ओर से चुनावी सभा की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को झामुमो के मुख्य चुनावी कार्यालय में जेएमएम के सभी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें रैली को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। घाटशिला विधायक और जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि इंडिया गठबंधन की जनसभा ऐतिहासिक होगी और पूर्वी सिंहभूम जिले के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक इसमें शामिल होंगे।
समीर मोहंती को जीताने की चुनौती
जमशेदपुर से समीर मोहंती को जेएमएम ने अपना कैंडिडेट बनाया है जबकि बीजेपी विद्युत चरण महतो उम्मीदवार हैं। विद्युत चरण महतो पिछली बार भी चुनाव जीत चुके हैं। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे । जमशेदपुर चंपाई सोरेन का गढ़ है और यहां अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जीताने के लिए वे पूरी शिद्दत के साथ कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी भी जमशेदपुर में रैली को संबोधित कर चुके हैं।